यूपी इलेक्शन लाइव:  रूझानो में बीजेपी को प्रचंड बहुमत, लखनऊ की 9 में से 6 सीटों पर भाजपा आगे

0
409

चार्ट यूपी
——
भाजपा 240
सपा 100
बसपा 6
रालोद 6
कांग्रेस 4

चार्ट लखनऊ
——-
कैंट- बीजेपी -बृजेश पाठक आगे
मध्य- बीजेपी- रजनीश गुप्ता आगे
पश्चिम- बीजेपी- अंजनी श्रीवास्तव आगे
बीकेट- बीजेपी- योगेश शुक्ला आगे
पूर्वी- बीजेपी- आशुतोष टंडन गोपाल आगे
मलिहाबाद- बीजेपी- जयादेवी आगे
उत्तरी- सपा- पूजा शुक्ला आगे
सरोजिनीनगर-भाजपा- राजेश्वर सिंह आगे
मोहनलालगंज- सपा, सुशीला सरोज आगे

(सुबह 11 बजे तक इलेक्शन कमीशन द्वारा जारी रूझान के आंकड़े)

 

विशेष संवाददाता
लखनऊ। एक्जिटपोल के हिसाब से ही यूपी में चुनाव नतीजों का रूझान नजर आ रहा है। बीजेपी स्पष्ट बहुमत से भी ऊपर 240 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि सपा को 108 सीटों पर बढ़त मिल रही है। रुझानों को देखते हुए बीजेपी दफ्तर में चहल-पहल बढ़ गई है। कार्यकर्ताओं ने पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर पोस्टर-बैनर तक लगा दिए हैं।


मिठाई बांटने और आतिशबाजी का सिलसिला शुरू हो गया है। यूपी में कुल 7 चरणों में वोटिंग हुई। सूबे के दर्जनों मतदान केंद्रों पर गुरुवार सुबह 8 बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। बतादें कि आखिरी चुनाव के बाद देर शाम को एग्जिटपोल के नतीजे आए थे। सभी मे ंबीजेपी को स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाने की संभावना जताई गई थी। पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 300 से ज्यादा विधानसभा की सीट पर जीत हासिल कर रिकॉर्ड बनाया था। इस बार के रूझानों में 300 पार का आंकड़ा फि लहाल तो नहीं दिख रहा पर मजबूती से सरकार बनने में कोई अड़चन आती नजर नहीं आ रही है। उत्तर प्रदेश मे ंविधानसभा की 403 सीटे ंहैं। कहा जाता है कि दिल्ली का रास्ता लखनऊ से होकर जाता है। यानि, यूपी के चुनाव नतीजे 2024 के लोकसभा चुनाव पर भी साफ असर डाल सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here