लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने लखनऊ की सरोजनीनगर सीट से योगी कैबिनेट में मंत्री स्वाति सिंह का टिकट काट दिया है। भाजपा ने स्वाति सिंह की जगह ईडी के पूर्व निदेशक राजेश्वर सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है। इसके बाद स्वाति सिंह के समाजवादी पार्टी (एसपी) में शामिल होने की चर्चाएं शुरू हो गई। इस बीच बुधवार को स्वाति सिंह प्रेस कांफ्रेंस कर इन अटकलों पर विराम लगाया। उन्होंने कहा कि वह कहीं नहीं जा रही हैं। उनकी आत्मा बीजेपी है और वह मरते दम तक यहीं रहेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि मैं बीजेपी का समर्थन करूंगी और बीजेपी कैंडिडेट राजेश्वर सिंह जी का भी समर्थन करूंगी।
भारतीय जनता पार्टी छोड़ने की खबरों को योगी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह ने निराधार बताया हैं। उन्होंने कहा कि टिकट कटने से न तो मैं नाराज हूं और न ही कहीं और जा रही हूं। मैं तो भाजपा छोड़ने की बात सोच भी नहीं सकती हूं। पार्टी में मुझे जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, उसे पूरी निष्ठा से पूरा करूंगी। मैं भाजपा की कार्यकर्ता हूं और आजीवन रहूंगी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भरोसा करने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि मैं जो कुछ हूं, पार्टी की वजह से ही हूं। टिकट कटने या न कटने की कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि जब मुझे टिकट मिला था तो किसी न किसी का टिकट काटकर ही मिला था। पार्टी ने अगर मुझे टिकट नहीं दिया है तो निश्चित तौर मेरे लिए कुछ अच्छा ही सोचा होगा। मुझे भाजपा ने बनाया है। मैं जो कुछ हूं पार्टी की वजह से ही हूं।
स्वाति सिंह ने कहा कि पार्टी ने मुझे महिला मोर्चा का अध्यक्ष बनाया, उसके बाद टिकट देकर विधायक बनाया, मंत्री बनाया। मेरी आत्मा है बीजेपी। मेरे रोम-रोम में बीजेपी है। दूसरे दल में जाने का सवाल ही नहीं है। पार्टी आगे जो मौका देगी, उसको पूरी जिम्मेदारी से निभाऊंगी। स्वाति सिंह ने कहा कि उन्हें टिकट नहीं मिलने पर कोई कंट्रोवर्सी नहीं है। मैंने कुछ नहीं बोला है। मैं आज भी उस क्षेत्र की विधायक हूं, मेरे पास जो आयेगा उनका काम करूंगी और करती रहूंगी। मेरी आत्मा है बीजेपी। यहीं रहूंगी, यहीं मरूंगी और कहीं नहीं जाऊंगी।