लाल सिंह चड्ढा नहीं होगी पोस्टपोन, KGF 2 को कड़ी टक्कर देंगे आमिर खान

0
524

फिल्म में दिखेगी आमिर-करीना की जोड़ी

नई दिल्ली। आमिर खान की नई फिल्म लाल सिंह चड्ढा का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बीते कुछ समय से कई मीडिया रिपोर्ट्स में अनुमान लगाया गया था कि आमिर खान अपनी इस फिल्म की रिलीज डेट आगे खिसकाने की प्लानिंग कर रहे हैं। खबरें ऐसी आ रही थी कि पोस्ट प्रोडक्शन वर्क तयशुदा समय पर पूरा ना होने की वजह से ही ऐसा किया जाएगा। साथ ही ऐसे दावे भी किए जा रहे थे कि आमिर खान बॉक्स ऑफिस पर केजीएफ 2 से होने वाली टक्कर से भी बचना चाहते हैं। खैर इस खबर ने आमिर खान के फैंस का दिल तोड़कर रख दिया क्योंकि वो जल्द से जल्द अपने पसंदीदा कलाकार की फिल्म को देखना चाहते हैं। फैंस के लिए एक खुशखबरी है कि आज आमिर खान की ओर से ये साफ कर दिया गया है कि उनकी फिल्म की रिलीज डेट आगे नहीं बढ़ रही है। आमिर खान की ओर से ये बात कही गई है कि लाल सिंह चड्ढा को लेकर कई तरह की गलत खबरें सामने आ रही है। साथ ही फैंस से ये गुजारिश भी की गई है कि वो ऐसी खबरों पर भरोसा ना करें। लाल सिंह चड्ढा 14 अप्रैल को बैशाखी के खास मौके पर रिलीज की जाएगी। आमिर खान ने इस फिल्म को बनाने में मदद करने वालों का भी तहेदिल से शुक्रिया अदा किया है। आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड की सुपर-डुपर हिट फिल्म फॉरेस्ट गंप की हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में आमिर खान के अपोजिट करीना कपूर खान नजर आने वाली हैं। इससे पहले दोनों को 3 इडियट्स और तलाश जैसी फिल्मों में साथ देखा जा चुका है। फिल्म के सेट से सामने आई तस्वीरों और वीडियोज को देखने के बाद फैंस इस फिल्म को देखने के लिए और भी बेताब हो गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here