अनिल शर्मा
बरेली। चुनावी बिगुल बजने के बाद राजनीति के धुरंधर मतदाताओं को लुभाकर वोट बैंक अपने पाले में लाने की पुरजोर आजमाईश कर रहे हैं वहीं मतदाताओं के मिजाज को भांपने के लिये द संडे व्यूज़ की टीम चौतरफा बयान लेकर अवाम के मिजाज को भांपने की एक कोशिश कर रही है। ये जनता है सब जानती है में टीम ने इटावा, कन्नौज विधान सभा की जनता का क्या मिजाज है,उसे उकेरने की कोशिश कर रही है। बाकी तो जनता ही मालिक है…।
इटावा: मुद्दे तो बहुतेरे हैं पर भारी है परिवारवाद
इटावा जिले की जसवंतनगर सीट समाजवादी पार्टी का गढ़ है। वर्ष 1980 के बाद से मुलायम परिवार का ही कोई व्यक्ति यहां जीतता रहा है। शिवपाल सिंह यादव यहां से लगातार पांच बार से विधायक हैं। यहां की जनता का कहना है कि बेरोजगारी, छुट्टा जानवर और महंगाई को लेकर खूब चर्चा है। पर, ये मुद्दे परिवार के आगे गौण हो जाते हैं। जो नेता विकास कराएगा, जनता उसके पक्ष में ही मतदान करेगी। वहीं, इटावा विधानसभा क्षेत्र में कानून-व्यवस्था का मुद्दा सबसे अधिक चर्चा में है। स्थानीय स्तर पर छुट्टा जानवरों से हो रही समस्या के साथ महंगाई भी ज्यादातर लोगों की जुबान पर है। डीएपी खाद को लेकर भी लोग मुखर हैं, लेकिन मतदान को लेकर अपने पत्ते नहीं खोल रहे हैं। जनता ने सपा और भाजपा, दोनों सरकारों का कार्यकाल देखा है। लड़ाई तो भाजपा और सपा में ही है। भरथना (सुरक्षित) सीट त्रिकोणीय मुकाबले में घिरी है।यहां की जनता का कहना है कि सपा के दबदबे वाली इस सीट पर भाजपा और बसपा भी मुकाबले में हैं। यहां कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर लोग मुखर हैं, तो छुट्टा जानवर, सरकारी मशीनरी में भ्रष्टाचार को लेकर थोड़ा गुस्सा भी।