बस्ती।
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में पुरानी बस्ती पुलिस और स्वाट टीम ने शुक्रवार को भोर में हाइवे से सटे हड़िया के पास मुठभेड़ में संतकबीरनगर के गो-तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। जवाबी फायरिंग में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी है। तस्कर द्वारा चलाई गई गोली पुरानी बस्ती थाने के एसएसआई के बुलेट प्रूफ जैकेट को छूते हुए निकल गई। वह बाल-बाल बचे।
संतकबीरनगर से जिला बदर अन्तर्जनपदीय तस्कर मो. आजम उर्फ पर आसपास के जिलों में गो-तस्करी, मादक पदार्थों की तस्करी, गैंगेस्टर सहित एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को भोर में स्वाट और पुरानी बस्ती पुलिस ने हड़िया के पास उसे पकड़ने के लिए घेराबंदी की तो वह फायरिंग करने लगा। एक गोली एसएसआई जयप्रकाश चौबे के बुलेट प्रूफ जैकेट को छूते हुए निकल गई। जवाबी फायरिंग में आजम के दाहिने पैर में गोली लगी। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके पास से एक तमंचा, कारतूस, मोबाइल, बगैर कागजात की एक बाइक बरामद हुई।