18वें एशियाई खेलों में भारत की महिलाओं का दबदबा जारी है, टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना ने एकल स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम कर लिया है। हालांकि उनसे गोल्ड की उम्मीद की जा रही थी लेकिन उन्हें चीन की शुआई जैंग से सेमीफाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। जैंग ने रैना को 6-4, 7-6 से हराया।
5वें दिन भारत की झोली में ये पहला पदक आया है। वहीं 2018 एशियाड में टेनिस से यह भारत का पहला पदक है। इससे पहले बुधवार को उन्होंने हॉन्ग कॉन्ग की इउडिस वॉन्ग चॉन्ग को 6-4, 6-1 से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाकर अपना यह मेडल पक्का कर लिया था।
18वें एशियाई खेलों में भारत ने अपने पदकों की कुल संख्या 16 कर ली है। 4 गोल्ड, 3 सिल्वर और 9 ब्रॉन्ज मेडल के साथ भारत पदक तालिका में 9वें स्थान पर है।