गंगा में नाव पलटने से नाव में सवार 32 लोगों में 17 लोग लापता

बिजनौर – यूपी के बिजनौर में एक दर्दनाक हादसा हो गया, वहां के देबलगढ़ के ग्रामीणों की नाव चाहड़वाला में गंगा की तेज धार में पलट गई। नाव में 32 महिलाएं व पुरुष सवार थे। करीब 15 लोग घास की गठ्ठियों को पकड़कर उनके सहारे तैरकर रावली के पास निकल आए। इनमें से 8 को जिला अस्पताल भेजा गया है।

बता दें कि नाव में महिलाओं की संख्या ज्यादा थी। डूबे हुए अन्य करीब 17 लोगों की गंगा में तलाश की जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। बड़ी तादाद में इलाके के लोग भी मौके पर मौजूद हैं, बचाव कार्य जारी है।

राज्य सरकार की ओर से बताया गया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं। घटना की सूचना मिलते ही लापता लोगों की तलाश के लिए एनडीआरएफ के साथ स्थानीय लोग घटनास्थल से करीब 10 दस किलोमीटर की दूरी में गंगा नदी में डूबे लोगों की तलाश में जुटे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.