मैनपुरी में बस पलटने से 17 लोगों की मौत, डेढ़ दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल

लखनऊ – यूपी के मैनपुरी में बुधवार की सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई और जबकि डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गया। बताया जा रहा है कि एक वॉल्वो बस डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित होकर पलट जाने से ये दर्दनाक हादसा हो गया। वॉल्वो बस जयपुर से फर्रूखाबाद के लिए जा रही थी कि तभी मैनपुरी के दन्नाहार थाना क्षेत्र के कीरतपुर चौकी के पास डिवाइडर से जा टकराई और पलट गई। इस हादसे में 5 की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 12 अन्य ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घायलों को जिला अस्पताल और सैफई में भर्ती कराया गया है। जहां इनकी हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे की सचूना मिलने के बाद पुलिस और एंबुलेंस की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। एसपी सहित आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। हादसे के वक्त बस में करीब 90 यात्री सवार थे। वहीं मैनपुरी एसपी ने अभी तक 17 मौतों की पुष्टि की है, हादसे में 15 लोग घायल हैं जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है मरने वालों में अधिकांश लोग कानपुर, फर्रुखाबाद और कन्नौज के रहने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.