सामूहिक विवाह में 169 निर्धन कन्याओं की हुई शादी

एटा– आज एटा में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत 169 जोड़ों की उनके धर्म के रीति रिवाज के अनुसार धूमधाम से शादी कराई गई।

एटा में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत शहर के जीटी रोड स्थित सैनिक पड़ाव में जनपद के निर्धन परिवारों के 169 जोड़ों का विवाह धूमधाम के साथ कराया गया जिसमें जिले के सभी विधायकों सहित सभी अधिकारी डीएम आई.पी. पाण्डेय, एसएसपी आशीष तिवारी, एडीएम प्रशासन धर्मेन्द्र सिंह, जॉंइंट मजिस्ट्रेट महेन्द्र सिंह तंवर सहित भाजपा के जिलाध्यक्ष डा. दिनेश वशिष्ठ ने संयुक्त रूप से दूल्हा,दुल्हन को आशीर्वाद देते हुए नव दंपत्ति पर पुष्प वर्षा की। वही अलीगढ़ के मंडलायुक्त अजय दीप सिंह ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम पर बोलते हुए कहा कि जनपद एटा में जिला प्रशासन द्वारा 169 जोड़ों की शादी कराई गई है, जो निश्चय ही एक सराहनी कार्य है। जिसका नवदम्पत्तियों का शादी पंजीकरण भी करते हुए उन्हें मैरिज सर्टिफिकेट उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके साथ ही नवदम्पत्तियों का ग्रुप फोटो भी तैयार कर दिया जा रहा है, जो वास्तव में एटा जनपद के लिए काफी गौरव की बात है।

सभी नवदम्पत्तियों को आगामी जीवन की शुभकामनाएं देते हुए मण्डलायुक्त ने सभी के वैवाहिक जीवन में खुशहाली की कामना की। मण्डलायुक्त ने इस दौरान जनपद एटा में हुए भव्य आयोजन के लिए डीएम आई.पी. पाण्डेय सहित प्रशाशन की पूरी टीम को बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.