सौ करोड़ क्लाब में शामिल हुई ‘2.0’,फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई जारी

मनोरंजन । बॉलीवुड के खिलाडी कुमार अक्षय कुमार और रजनीकांत स्टारर फिल्म ‘2.0’ बॉक्स ऑफ़िस धमाका मचा रही है. जहां तमिल और तेलुगू के साथ फिल्म के हिंदी वर्जन को दर्शकों से जबरदस्त प्यार मिल रहा है तो वहीं फिल्म ने 5 दिन में ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है.

दरअसल बॉक्स ऑफ़िस पर ‘2.0’ की शानदार कमाई का सिलसिला जारी है. 95 करोड़ के बेहतरीन ओपनिंग वीकेंड के बाद फ़िल्म ने पहले सोमवार को भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है और इसी के साथ फ़िल्म 100 करोड़ क्लब में प्रवेश कर गई है. वैसे तो वीकेंड के बाद वर्किंग डेज शुरू होने की वजह से फ़िल्मों के कलेक्शंस में गिरावट आती है, लेकिन 2.0 मजबूत पकड़ बनाए हुए है. फ़िल्म ने 5 दिनों का सफ़र पूरा कर लिया और पांच वे दिन लगभग 13.75 करोड़ का कलेक्शन करने का अनुमान है. इसके साथ 2.0 का 5 दिनों का कलेक्शन 111 करोड़ हो गया है.

सूत्रों की माने तो मंगलवार को अक्षय-रजनी की यह फ़िल्म ‘बाहुबली- द बिगिनिंग’ के कलेक्शंस को पार कर लेगी. बता दें कि 2015 में आई इस तेलुगु फ़िल्म के हिंदी वर्ज़न ने 117 करोड़ की कमाई का रिकॉर्ड बनाया था. किसी डब हिंदी फ़िल्म की यह सबसे अधिक कमाई है. हालांकि ‘2.0’ और ‘बाहुबली’ सीरीज़ की फ़िल्मों में फ़र्क यह है कि ‘2.0’ डब फ़िल्म नहीं है, बल्कि तमिल के साथ तेलुगु और हिंदी में बनाई गई है.

गौरतबल है कि शंकर निर्देशित 2.0, सिनेमाघरों में 29 नवंबर को रिलीज़ हुई थी. फ़िल्म ने ₹20.25 करोड़ की जबरदस्त ओपनिंग ली थी.फ़िल्म ट्रेड से जुड़े सूत्रों के अनुसार, लगभग 500 करोड़ के बजट में बनी 2.0 दुनियाभर में 403 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है, जिसमें से 298करोड़ सिर्फ़ भारत में कमाए हैं, जबकि 105 करोड़ ओवरसीज़ से आए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published.