समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर तीखा हमला

भाजपा ने देश को निराश किया है, प्रधानमंत्री मोदी की नोटबंदी और जीएसटी दोनों नीतियां पूरी तरह फेल हो चुकी हैं, इसलिए अब देश को अब नया प्रधानमंत्री चाहिए – अखिलेश,

भाजपा की सरकार अब नहीं लौटने वाली है, जनता भाजपा को हराने के लिए तैयार खड़ी है, यूपी में भारतीय जनता पार्टी लोकसभा के तीन उपचुनाव हार चुकी है, अब भाजपा की हार का सिलसिला नहीं रुकने वाला है – अखिलेश

नोटबंदी से भ्रष्टाचार, आतंकवाद और कालाधन तो नहीं खत्म हुआ, लेकिन लोगों की नौकरी जरूर चली गई, कई गरीब लोग बैंक की लाइनों में लगकर अपनी जान तक गवां दिए, नोटबंदी से देश को कोई फायदा नहीं हुआ बल्कि नुकसान हुआ – अखिलेश

पीएम मोदी पर चुटकी लेते हुए बोले कहा कि प्रधानमंत्री भी यूपी आते हैं, और वह शिलान्यास का ही शिलान्यास और उद्घाटन का उद्घाटन करते हैं – अखिलेश

प्रधानमंत्री, कोरिया के पीएम को जिस मेट्रो में लेकर नोएडा गए थे, वह हमने बनाई, जिस सैमसंग कंपनी का उद्घाटन किया, उसकी शुरुआत हमने की, जमीन हमने दिया था, हमने आगरा से लखनऊ 302 किलोमीटर देश का सबसे बेहतरीन एक्सप्रेस वे बनाया, जिस पर एयरफोर्स के फाइटर एयरक्राफ्ट उतरे, देश में भाजपा की कोई भी सरकार और कोई भी मुख्यमंत्री आज तक ऐसा एक्सप्रेस वे नहीं बनवा पाया – अखिलेश

बीजेपी ने पेट्रोल-डीजल महंगा कर दिया, हालात यह हैं कि हर वर्ग परेशान है और प्रधानमंत्री पेट्रोल पंपों पर अपनी तस्वीरें लगवाकर लोगों को चिढ़ा रहे हैं – लखनऊ

उत्तर प्रदेश के उपचुनाव के नतीजे देखिए यहां मुख्यमंत्री गोरखपुर और उपमुख्यमंत्री फूलपुर अपने इलाके में हार गए, बीजेपी ने जहां अपनी प्रयोगशाला में इंसान को इंसान से लड़ाया, उस कैराना में भी हार गए – अखिलेश

बीजेपी कहती है कि किसानों को एमएसपी दे रहे हैं, बताएं कि आलू और मक्के के लिए एमएसपी कहां है, इन्होंने न तो नौकरियां दीं और न चुनाव में किए गए वादे पूरे किए – अखिलेश

समाजवादी सरकार में हमने छात्र-छात्राओं को 18 लाख लैपटॉप बांटे थे, लेकिन इस सरकार ने वादा करके दो बजट पूरा होने के बाद भी आज तक एक लैपटॉप नहीं दिया – अखिलेश

देश की जनता भाजपा की चालों को समझ गई है, इस बार जनता ही लोकसभा चुनाव में भाजपा से उसके वादों को लेकर सवाल पूछेगी, अखिलेश यादव ने पूछा, उद्योगपति देश छोड़कर क्यो जा रहे हैं, 35 हजार उद्योगपति भारत छोड़कर चले गए, जो बैंकों के पैसे लेकर भाग गए, उनका जवाब सरकार नहीं दे पा रही है – अखिलेश

नोटबंदी पर पीएम मोदी ने कहा था कि आतंकवाद खत्म हो जाएगा, भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा, मैं जानना चाहता हूं कि अब तक क्या खत्म हुआ – अखिलेश

गठबंधन को लेकर भाजपा में घबराहट है, इसीलिए देशभर में लोग बसपा प्रमुख मायावती जी के और हमारे हालचाल पूछने लगे हैं, उन्होंने कहा कि महागठबंधन की रणनीति को लेकर हम किसी को कुछ नहीं बताएंगे – अखिलेश

Leave a Reply

Your email address will not be published.