पान गुटखा दुकानदारों से खुली सिगरेट तम्बाकू की बिक्री के एवज में एक हज़ार रूपए की वसूली के विरोध में दुकानदारों का धरना प्रदर्शन

 

 

पारा वीडी न्यूज़

 

 

लखनऊ।पान, गुटखा, मसाला की दुकानों में खुली सिगरेट तम्बाकू बेचने के एवज़ में पारा के बुद्धेश्वर चौराहे पर गुरुवार शाम पुलिस ने खुली सिगरेट तम्बाकू बेचने के जुर्म में एक हज़ार रुपए की चालान रसीद काटी।दुकानदारों का आरोप है कि एक हज़ार रुपए की रसीद देने के बाद सौ रुपए की अवैध वसूली की गई जिसका विरोध करने पर पुलिस ने दुकानदरोंं की पिटाई कर दी।जिससे नाराज़ पान दुकानदारों ने पुलिस के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर नारेबाज़ी की।

 

पारा के बुद्धेश्वर चौराहे पर दर्जनों पान मसाले की गुमटियां हैं।इन दुकानों पर गुरुवार शाम 5 बजे बुद्धेश्वर चौराहा पर अंकित अपनी पान गुटखा मसाले की गुमटी पर बैठा था उसका आरोप है कि पुलिस ने खुली सिगरेट तंबाकू बेचने के नाम पर एक हजार रुपये का चालान रसीद काटी। एक हजार रुपये लेने के बाद अंकित से सात सौ अधिक लेकर एक हज़ाररुपए की रसीद थमा दिया।जिसका पान गुटखा दुकानदार के विरोध करने पर पुलिस ने दुकानदार अंकित की जमकर पिटाई कर दी ।अपने साथी दुकानदार पिटता देख आसपास के  दुकानदार,सुरेश कुमार ,आशीष ,अवनीश,सदन, गिरीश कुमार ,गणेश चौरसिया ,रामनरेश मौके पर आ गए। दुकानदारों का आरोप है कि पुलिस ने तीन -तीन बार एक -एक हज़ार रुपए की खुली सिगरेट तम्बाकू की बिक्री के नाम पर अवैध वसूली पुलिस ने किया हैं।वहीं पुलिस ने पान गुटखा दुकानदार रमेश चौरसिया की जमकर पिटाई कर दिया।जिससे नाराज   दुकानदारों ने बुद्धेश्वर व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष धीरपाल, सूर्यकांत गुड्डू ने पुलिस की अवैध वसूली व मारपीट के विरोध में दर्ज़नो दुकानदारों ने पुलिस के खिलाफ  हंगामा  करते हुए नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।व्यापार मंडल ने शिकायत सीओ आलमबाग से पुलिस की अवैध वसूली की शिकायत की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.