नकली सीमेन्ट फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड़

काकोरी के मौदा गांव स्थित बने मुर्ग़ी फार्म में सोमवार को पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की सूचना नकली सीमेन्ट फैक्ट्री पर छापा मारा पुलिस को आता देख मौके से लेवर व नक़ली सीमेंट फैक्ट्री  संचालन करने वाले भाग निकले।पुलिस ने मौके से बड़ी मात्रा में नक़ली सीमेंट की बोरियां व चीप,छन्ना दुर्मुट कीप, को अपने कब्ज़े में लेकर एक समाजसेवी की तहरीर पर पुलिस ने नक़ली सीमेंट फैक्ट्री संचालन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं।
जिला उन्नाव निवासी मोहम्मद सफीक पुत्र रहीस पिछले दो कई महीने से काकोरी के मौदा ख़ुशहाल गंज रोड के पास हरीश निवासी आलमबाग के मुर्ग़ी फॉर्म हाउस में मोहम्मद सफीक अपने साथी राजा पुत्र शकील निवासी मुज्जफर खेड़ा थाना पारा के साथ मिलकर एसीसी,माइसम प्रिज़्म,बिरला,सहित नामचीन सीमेंट कंपनियों की बोरियों में नक़ली सीमेंट पैकिंग कर शहर के दर्ज़नो  दुकानदारों व सरकारी कार्यों में धड़ल्ले से सप्लाई की जा रही हैं।पुलिस के मुताबिक उन्नाव जिले के थाना हसनगंज खपुरा मुस्लिम खेड़ा निवासी मोहम्मद सफीक अपने दोस्त राजा के साथ पिछले कई महीनों से नक़ली सीमेंट फैक्ट्री चला रहें थे।पुलिस ने बताया कि मोहम्मद शफीक को पारा पुलिस व एसडीएम सरोजनीनगर की मदद से दो महीने पहले 1500 सौ नक़ली सीमेंट बोरियों सहित  बनाने वाली मशीनों व खाली सीमेंट की विभिन्न प्रकार की नामचीन सीमेंट बोरियों सहित एसडीएम टीम की छापेमारी में मौके से 1500 सौ बोरी नक़ली सीमेंट सहित मिलाने वाली राखी,कीप छन्नी,छनना,सहित आरोपी सफीक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।दो सप्ताह बाद जेल से छूटते ही सफीक ने काकोरी के मौदा गाँव के पास खुशहाल गंज जाने वाली सड़क के किनारें हरीश के बने ख़ाली पड़े दो मुर्ग़ी फॉर्म हाउस में 2 हजार नक़ली सीमेंट बोरियों सहित सीमेंट में मिलाने वाली राखी,नामचीन सीमेंट की ख़ाली नई बोरियां,छन्ना कीप, चलना,दुर्मुत,सीमेंट पैंकिग करने वाली मशीनों सहित अन्य सामन को पुलिस ने अपने कब्ज़े में लेकर समाजसेवी की तहरीर पर पुलिस ने मोहम्मद सफीक, राजा के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की  तलाश कर रही हैं।

Attachments area

Leave a Reply

Your email address will not be published.