घर मे घुसकर लूट पाट आगजनी करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ। गोसाईंगंज के जौखंडी गांव मे बीते 16 दिन पहले घर मे घुसकर लूट पाट आगजनी व जान लेवा हमले का प्रयास समेत कई संगीन धाराओं का वांछित फरार चल रहे सरगना मोहित शुक्ला को गोसाईंगंज पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। गोसाईंगंज पुलिस ने पकड़े गये आरोपी के पास से अवैध देशी तमंचा बरामद किया। पुलिस पूछतांछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। इंस्पेक्टर गोसाईंगंज धीरेंद्र प्रताप कुशवाहा के अनुसार इससे पहले घटना के नामजद व अज्ञात सहित 15 आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं । शेष नामजद आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है ।
ज्ञात हो कि जौखंडी गांव में बीते 28 मार्च को खेत में जानवर चरने के विवाद को लेकर रात लगभग नौ बजे गांव का ही मोहित शुक्ला अपने साथी राम सुमिरन सर्वेश रामू अरविंद उर्फ कल्लू उज्जन अशरफ राजन वर्मा राहुल पुत्र शंभू व राहुल पुत्र अवलेश बिलेंद्र रावत सुरेंद्र कोरी समेत तीन दर्जन साथी नाम पता अज्ञात के द्वारा एक राय होकर लाठी डंडों व अवैध हथियारो से लैश होकर राजेश सिंह के घर मे घुसकर मारपीट कर जान से मार देने के इरादे से असलहों से फायर किया। पड़ोसी शिवबरदान की दुकान पर रखे छप्पर मे आग लगाकर दुकान मे रखी 20 हजार की नगदी लूटने के साथ शिवकुमार की दुकान मे लूटपाट करने के साथ साथ राकेश की पत्नी सरोज के कान के बाला भी लूट लिया था। दरवाजे खड़ी मोटर साइकिलों को भी तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया था। इस मामले मे राजेश सिंह की पत्नी अंजना द्वारा 14 को नामजद करते हुए तीन दर्जन अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था । इंस्पेक्टर गोसाईंगंज धीरेंद्र प्रताप कुशवाहा ने बताया कि इस मामले में अज्ञात आरोपी मुकेश रामसमुझ व रामकिशोर को बीती तीस मार्च को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
इसके बाद 8 मार्च को सुशील कोरी राहुल पुत्र शंभू राम सुमिरन व इसके लड़के सर्वेश रामू दुर्गेश व खेमा खेड़ा निवासी अशोक यादव को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि सरगना मोहित शुक्ला एउज्जन अशरफ राजन वर्मा फरार चल रहे थे मंगलवार के दिन फरार आरोपी मोहित शुक्ला के संदिग्ध ठिकाने पर पुलिस बल के साथ दबिश देकर दबोच लिया । उसके पास से घटना मे प्रयुक्त असलहा बरामद हुआ है आरोपी मोहित शुक्ला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है फरार उज्जन अशरफ व राजन वर्मा की सरगर्मी से तलाश की जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.