गुड़ महुआ की दुकान पर छापेमारी, आक्सीटोसिन इंजेक्शन बरामद दुकानदार गिरफ्तार

 

 

 

वीडी न्यूज़ पारा

लखनऊ।पारा के बुद्धेश्वर चैराहे के स्थित आलमनगर रोड पर गुरूवार दोपहर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग ने छापेमारी कर प्रतिबंधित आक्सीटोसिन इंजेक्शन बेंच रहे दुकानदार को रंगे हाथों पकड़  लिया। आरोपी दुकानदार के खिलाफ खाद्य औषधि विभाग ने तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कर दिया हैं।

 

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की लखनऊ व हरदोई की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर पारा क्षेत्र के बुद्धेश्वर चैराहे स्थित आलमनगर रोड़ पर अपनी निजी दुकान में राजकुमार साहू उर्फ़ पप्पू शाहू  पुत्र सत्तीदीन शाहू निवासी राजाजीपुरम  राजकुमार साहू पिछले कई वर्षों से गुड़,महुआ,व रस्सी की दुकान चला रहे को मुखबिर की सूचना पर खाद्य सुरक्षा की टीम ने छापेमारी कर गुड़ की दुकान से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित आक्सीटोसिन इंजेक्शन पाँच बोरियों में प्लास्टिक पैक व 100 एमएल प्लास्टिक बोतल और सौ -सौ के विभिन्न नीले रंग,ऑरेंज रंगों के डिब्बों के पैकिंग में बरामद किया साथ ही टीम ने पांच नमूने भी लिए। इंजेक्शन की कीमत लगभग 98 हजार रूपए बताई गई। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की टीम में औषधि निरीक्षक लखनऊ रमाशंकर व माधुरी सिंह और हरदोई से एजाज अहमद सहित कई कर्मचारी टीम में शामिल थे। टीम ने आरोपी दुकानदार राजकुमार साहू उर्फ़ पप्पू  साहू को पकड़कर पारा  पुलिस के सुपुर्द कर दिया।और आरोपी राजकुमार शाहू उर्फ़ पप्पू साहू के खिलाफ तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करा दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.