इंडिगो विमान के कार्गो में लगी आग, कराई इमरजेंसी लैंडिंग

कोलकाता से जयपुर जा रहे इंडिगो एयर-लाइंस के विमान 6ई-237 के कार्गो में आग लगने के बाद पायलट से सूझबूझ दिखाई और फ्लाइट की सफल इमरजेंसी लैंडिंग कराकर 84 लोगों की जान बचा ली। वाराणसी एयरपोर्ट पर सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया।जानकारी के मुताबिक कोलकाता एयरपोर्ट से 84 यात्रियों को लेकर विमान ने रात 9 बजे उड़ान भरी, लेकिन उड़ाने के थोड़ी ही देर बाद पायलट को कार्गो से धुआं निकलता दिखा। पायलट ने फौरन इमरजेंसी लैंडिंग की तैयारी की और पहले गया एयरपोर्ट पर लैंडिंग की इजाजत मांगी, लेकिन वहां नाइट लैंडिंग की सुविधा के अभाव में उसे विमान डायवर्ट करके वाराणयी एयरपोर्ट पर लैंडिंग करवानी पड़ी।पायलट की जानकारी पर वहां पहले से ही सीआईएसएफ और फायर बिग्रेड की टीम मौजूद थी। लैडिंग के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया। इसके बाद विमान में आग बुझाकर पूरी जांच की गई और फिर देर रात 1:30 बजे विमान को जयपुर रवाना किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.