अम्मा के जन्मदिन पर राजस्टेट पब्लिक स्कूल के बच्चों ने निकाली स्वच्छता रैली

 

लखनऊ।अम्मा के जन्म दिवस पर गुरुवार सुबह राज स्टेट पब्लिक स्कूल के बच्चों ने स्वच्छता अभियान रैली निकली जिसमें स्कूल के बच्चों सहित आसपास के इलाक़े से महिलाओं व पुरुषों ने हिस्सा लेकर स्वच्छता की शपथ लिया।

 

राजस्टेट पब्लिक स्कूल के छात्र -छात्रों ने स्वच्छता अभियान रैली निकाली।रैली में इलाक़े के कई गांवों की महिलाओं व पुरुषों ने हिस्सा लिया । माता मृतानंद मई मठ की अम्मा फाउंडेशन के वालिंटियर की लीड जोनल मैनेजर सीमा चौधरी ने बताया कि अम्मा ने संपूर्ण भारत में 101 गांव को गोद लिया है।जिसमें से लखनऊ के पारा डॉक्टर खेड़ा गांव को 3 वर्ष पहले अम्मा ने गोद लिया गांव को गोद लेते ही खुले में शौच जाने ग्रामीणों के लिए दर्ज़नो शौचालय का निर्माण करवाया गांव में पेयजल की व्यवस्था,सहित गाँव की महिलाओं को साबुन बनाने व टेलरिंग की निःशुल्क   परीक्षण दिलवाकर महिलाओं को सबल सलंबन बनाने पर जोर दिया है।स्वच्छता अभियान की रैली में राजस्टेट पब्लिक स्कूल के संस्थापक राहुल राज रस्तोगी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को अम्मा फाउंडेशन द्वारा अति पिछड़े गाँव डॉक्टर खेड़ा में वर्षों से ग्रामीण खुले में शौच,पेयजल की समस्या गाँव की सड़के जर्जर बदहाल हुई सड़कों की मरम्मत कर सड़कों पर इंटर लॉकिंग,गाँव में बिजली व्यवस्था अम्मा फाउंडेशन द्वारा कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.