लखनऊ ,एसएसपी नही सम्भाल पा रही कुर्सी और ना नही थम रही है हत्या और लूट डकैती की घटनायें राजधानी में पीजीआई इलाके सुहानीखेड़ा कारोबारी के घर डकैती कारोबारी को घर मे बंधक बनाकर जेवर,नगदी ले गए डकैत आधा दर्जन डकैतों ने कारोबारी से की लाखों को डकैती मौके पर पहुची पुलिस कर रही छानबीन पुलिस के हाथ खाली साथ ही रात मे मड़ियांव मे मारी गई गोली और वजीरगंज मे चले चाकू एक कि मौत कैसे सम्भाले गे एसएसपी लखनऊ की कुर्सी और कानून व्यवस्था
लखनऊ एसएसपी कानून व्यवस्था स्थापित करने में नाकाम
