मेट्रो कार्ड से ही कर सकेंगे इन सभी चीजों के भुगतान

दिल्ली – देश के सभी महानगरों में मेट्रो रेल, लोकल बस और ऑटो-टैक्सी आदि सार्वजनिक परिवहन के सभी साधनों के किराये का भुगतान अब एक ही कार्ड से करने की सुविधा में टोल टैक्स और पार्किंग के भुगतान को भी शामिल कर लिया गया है। आवास एवं शहरी मामलों के राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी ने हाल ही में इस कार्ड को जल्द से जल्द टोल प्लाजा और पार्किंग भुगतान सेवा से जोड़ने को कहा था। एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक अभी इस कार्ड का उपयोग मेट्रो रेल परियोजनाओं से जुड़े सभी स्मार्ट शहरों में किया जाएगा। प्रयोग के रूप में फिलहाल दिल्ली और कोच्चि में मेट्रो रेल और लोकल बस में एक ही कार्ड से किराये का भुगतान किया जा रहा है। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) और सीडेक द्वारा विकसित प्रणाली से इस कार्ड के इस्तेमाल को दिल्ली और कोच्चि के अलावा मुंबई, नागपुर, बेंगलुरु और अहमदाबाद में लोकल बस और मेट्रो प्राधिकरणों ने लागू करने की मंजूरी दे दी है। सभी जगह इस्तेमाल हो सकने वाले कार्ड तैयार हैं सिर्फ, टोल प्लाजा और पार्किंग का संचालन करने वाली एजेंसियों को इसे अपनी ऑनलाइन भुगतान सेवा से जोड़ना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.