मुलायम सिंह द्वारा 10 जुलाई 2015 को आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर को मोबाइल से दी गयी कथित धमकी के सम्बन्ध में दर्ज मामले में आज विवेचक सीओ बाज़ारखाला अनिल कुमार सीजेएम लखनऊ कोर्ट में उपस्थित हुए. उन्होंने सीजेएम आनंद प्रकाश सिंह को बताया कि मुलायम सिंह वर्तमान में लोक सभा सत्र हेतु दिल्ली गए हैं. उन्होंने कहा कि वे 14 अगस्त 2018 तक या तो मुलायम सिंह के आवाज़ का नमूना ले लेंगे अथवा मुलायम सिंह नमूना देंगे या नहीं, के संबंध में पूरी स्थिति स्पष्ट कर देंगे.
कल प्रेषित अपनी रिपोर्ट में विवेचक ने कहा था कि उनके द्वारा इस संबंध में प्रयास किया गया था पर वे सफल नहीं हो सके थे. इस उत्तर से पूरी तरह असंस्तुष्ट सीजेएम ने विवेचक को आज कोर्ट तलब किया था.
इससे पहले 05 जुलाई 2018 को कोर्ट ने अपने पूर्व के आदेश 20 अगस्त 2016 के पालन में विवेचक को 20दिन में मुलायम सिंह के आवाज़ का नमूना लेने तथा उन्हें इस प्रक्रिया में पूर्ण सहयोग देने हेतु निर्देशित किया था.
मुलायम केस: 14 अगस्त तक स्थिति स्पष्ट कर देंगे सीओ बाज़ारखाला
