लोकायुक्त ने प्रदेश के 33 भ्रष्टाचारी नेताओं और अफसरों के खिलाफ की कार्रवाई की रिपोर्ट शासन भेजी लोकायुक्त की कार्रवाई रिपोर्ट से भृष्ट अफसरों और नेताओं में मचा हड़कंपलोकायुक्त की जांच में दोषी पाए गए 33 नेता और अफसर2017 में लोकायुक्त में 3752 मामले दर्ज किए गए इनमें 2552 मामले प्रारंभिक जांच और 278 जांच के बाद निस्तारित किए गए2017 में 17 बड़े मामलों में लोक प्राधिकारी और नेता दोषी पाए गएवर्ष 2018 में लोकायुक्त की जांच में कुल 16 लोकसेवक और नेता दोषी मिलेजांच में दोषी पाए गए 11 मामलों को लोकायुक्त ने राज्यपाल के पास भी भेजे।प्रदेश सरकार के बाद अब लोकायुक्त ने भी भ्रष्ट अफसरों और नेताओं पर कसा शिकंजा
भ्रष्टाचार पर लोकायुक्त का शिकंजा हुई बड़ी कार्रवाई
