लख़नऊ किसानों की समस्याओं को लेकर किसान यूनियन लोक के जिला अध्यक्ष मनीष यादव होली के दिन तेजकिशन खेड़ा सरोजनी नगर मे पीड़ित किसान की जमीन को क्षेत्रीय सांसद की सरपरस्ती मे दबन्गो द्वारा किये गये अवैध कब्जे से से मुक्त कराने हेतु भा.कि.यू.लोक. के अनिश्चितकालीन धरने पर है ।
भाकियू लोकतंत्र का अनिश्चित कालीन धरना
