बैंक के सीसीटीवी कैमरे से मिले संदिग्ध लूटेरो के फोटो पुलिस ने किया जारी।

 

 

 

लखनऊ।काकोरी में बैंक से रूपये निकाल कर  बाइक से पति व देवर के साथ वापस जा रही महिला के साथ 6 दिन पूर्व हुई लूट के संदिग्ध बदमाशो की फ़ोटो पुलिस ने जारी किया ।ये फ़ोटो बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे से मिली है जिन पर पीड़ित ने शक जताया था। पुलिस फ़ोटो व अन्य जानकारी के बल पर बदमाशो की तलाश में लगी हुई है ।

बीते बुधवार को सत्य खेंड़ा गाँव निवासी किसान राम औतार ,पत्नी रेशमा व देवर संतोष के साथ एक ही बाइक से कस्बा स्थित  स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया रूपये निकासी के लिए आये थे। बैंक में रेशमा के नाम से बचत खाता है। रेशमा ने खाते से एक लाख रूपये निकाले थे। जिसको बैग में रख तीनो बाइक से वापस जा रहे थे। तभी रास्ते में दसदोई गांव के पास बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने रेशमा के पति के पास रूपये से भरा बैग लूट कर फरार हो गए। रेशमा के मूताबिक संतोष बाइक चला रहा था ।पति राम औतार बीच में व खुद पीछे बैठी थी ।राम औतार रूपये से भरा बैग बगल में दबा कर बैठा था। तभी काली पल्सर से पीछे से आये बदमाशो ने राम औतार से रूपये से भरा बैग लूट कर फरार हो  गए ।पीड़ित रेशमा के मूताबिक बाइक सवार बदमाश हेलमेट लगाये थे वही एक बदमाश बिना हेलमेट के था ।लूट के बाद पीड़ित ने कस्बा पुलिस चौकी पर आकर घटना की जानकारी दी ।पुलिस ने तीनों को ले जाकर बैंक में जांच पड़ताल की साथ ही बैंक में लगे सी सी टी वी कैमरे फुटेज की भी पड़ताल की ।पीड़ित रेशमा ने फुटेज में एक संदिग्ध बदमाश की पहचान की आशंका जताई। जिस पर पुलिस बदमाश की तलाश का प्रयास कर रही है ।पुलिस ने बैंक के सीसीटीवी कैमरे से मिली संदिग्ध बदमाशो की फोटो जारी की है ।पुलिस ने दो फ़ोटो जारी की है जिसमे काली शर्ट वाला बदमाश बैग लूटने वाला है जबकि सफ़ेद शर्ट वाला बाइक चला रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.