कानपुर गंगा नदी का जल स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है ।वही इस बढ़ते जल स्तर की चपेट में क्या गाव क्या घर और क्या गंगा घाट सभी अब इसके आगोश में आए चुके है।
गंगा का जल स्तर खतरे के निशान के ऊपर बना हुवा है और इस बाढ़ की चपेट कानपुर नगर के लगभग 35 गाव अब तक आ चुके है वही इस बाढ़ ने गोला घाट,सरसैया घाट ,और रानी घाट को पूरी तरीके अपनी चपेट में ले लिया है ।
वही दूसरी तरफ इतनी बाढ़ होने के बावजूद बच्चे गंगा नदी में उचाई से छलांग लगाते हुवे नजर आ रहे है और किसी हादसे को निमंत्रण दे रहे है और इन सब को रोकने वाले प्रशासन के लोग भी किसी बड़ी घटना के होने तक मौन बैठे है।
बाढ़ ने डुबाया कानपुर के सभी प्रमुख गंगा घाटों को
