लखनऊ गोमतीनगर पुलिस का नया कारनामा।विनय तिवारी नामक शख्स को गोली मारने का आरोप।लैपट के सिपाहियों ने मारी गोली।गोली लगने के बाद जान बचाने के लिए भागे विनय तिवारी हुए हादसे का शिकार।पुलिस के गोली मारे जाने से विनय तिवारी की मौत।लोहिया में हो रही पंचायतनामा की कार्रवाई।गोमतीनगर थाने में एसएसपी आईजी समेत बड़े अफसरों का जमावड़ा।एएसपी पूर्वी लोहिया में मौजूद।गोली मारने वाले सिपाहियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज।दो सिपाही हिरासत में।
पुलिस ने पेपर कंपनी के कर्मचारी को मारी गोली, हुई मौत
