जन्माष्टमी के अवसर पर लड्डू गोपाल करेंगे मोबाइल से बात-घूमेंगे चाइनीज बग्घी पर

कानपुर : कृष्ण जन्माष्टमी के अब एक ही दिन बचे हैं जिसको लेकर बाजारों में खासी रौनक दिखाई देने लगी है हर कोई अपने अपने आराध्य को अलग अलग अंदाज में सजाने और संवारने में जुट गया है कानपुर की नवीन मार्केट बाज़ार लड्डू गोपाल के पर्व को लेकर पूरी तरह सज गयी है वही ग्राहकों में लड्डू गोपाल को सजाने और संवारने में की होड़ मची हुई है। इस बार जन्माष्टमी पर लड्डू गोपाल चाइनीज बग्घी पर सवार होकर गोपियों संग अपने भक्तों को दर्शन देंगे। साथ ही अपनी आधुनिक रास लीलाओं से उनको मंत्रमुग्ध करेंगे।

तो वही नंदगोपाल को लुभाने में चाइना उत्पाद भी पीछे नही है।जन्माष्टमी के पॉवन पर्व पर शहर के मंदिरों और घरों में हर्षोल्लास का वातावरण दिखाई देने लगा है बाजारों में लड्डू गोपाल की मूर्तियों के साथ साथ उनको पहनाए जाने वाले वस्त्रों, जेवरों समेत अन्य सामग्री बिकने लगी हैं हर बार से इस बार का जन्माष्टमी पर्व एक अलग अंदाज में मनाया जाएगा इस बार बाजारों में लड्डू गोपाल के लिए भारतीय डिज़ाइनर कपड़ो के साथ साथ चाइनीज वीआईपी हैट ,मोबाइल, बैठने के लिए सोफे व उनके सोने के लिए बेड के साथ साथ बरसात में बारिश से बचने के लिए स्पेशल छतरी भी बाजारों में दिखाई दे रही है तो वही इस बार चाइनीज बग्घी कान्हा के लिए मोबाइल और झूले भी लोगो को खूब लुभा रहे है आलम यह है कि हर कोई अपने लड्डू गोपाल को नए नए तरीकों से सजाने और संवारने में दिखाई दे रहा है कोई अपने भगवान को स्पेशल झूले में झूलाने को आतुर है तो कोई बग्घी में घुमाने को हर कोई जन्माष्टमी पर्व पर अपने प्रभू को अलग ही अंदाज़ में सजाने और संवारने में जुटा हुआ है। दुकान मालिक अनूपा ने बताया कि इस बार जन्माष्टमी को लेकर हमारे यहां भगवान के विशेष परिधानों के साथ साथ भगवान के लिए चाइना की बग्घी, हैट ,हाकी, मोबाइल,डायपर, वीआईपी झूले, स्पेशल सिंघासन, छतरी, और चमकदार मुकुट आये है जो ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे है वहीं ग्राहक इन्हें खूब पसंद भी कर रहे हैं इस बार चीन के बने हुवे झूले और बग्घी की खूब डिमांड है दुकान में खरीदारी करने आई मोनिका ने बताया कि हम अपने आराध्य को अनोखे अंदाज में सजाने के लिए इस बार वीआईपी झूला और मनमोहक डिज़ाइनर कपड़े, आकर्षित मुकुट के साथ साथ भगवान के लिए चाइनीज मोबाइल भी लिया है क्योंकि इस आधुनिक युग मे जब हम मोबाइल का उपयोग करते है तो हमारे आराध्य क्यों इसे न इस्तेमाल करें ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.