कम्यूनिटी किचन व कोरेनटाइन सेंटर का मंडला आयुक्त ने किया निरीक्षण

लखनऊ। मण्डलायुक्त ने मुकेश मेश्राम ने शुक्रवार को मोहनलालगंज के राधा स्वामी सत्संग पहुंच कम्युनिटी किचन व कोरनटाइन सेंटर का निरीक्षण किया मंडलायुक्त ने राधा स्वामी सत्संग में की गई व्यवस्था की सराहना की इस मौके पर लखनऊ के जिला अधिकारी समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

राधा स्वामी सत्संग पहुंचे मण्डलायुक्त सेवा कार्यो का निरीक्षण किया। मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम कम्युनिटी किचन पहुंचे जहां पर हजारों लोगों के लिए लंच बनाने व पैक किए जाने का कार्य चल रहा था। इस कम्युनिटी किचन से प्रतिदिन 15000 लंच पैकेट तैयार कर पीजीआई में भर्ती मरीजों व तीमारदारों, आवास विकास में रह रहे लोगों नगर निगम के लोगों तक पहुंचाए जाते हैं यहां की व्यवस्था देख कर मंडलायुक्त ने सेवादारों की सराहना की इसके बाद मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम सत्संग के परिसर में बनाए गए 2000 बिस्तरों का क्वॉरेंटाइन सेंटर देखने पहुंचे जहां पर इस समय 111 लोगों को क्वॉरेंटाइन कर रखा गया है मंडलायुक्त ने क्वॉरेंटाइन कर रखे गए लोगों का हालचाल जाना व अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के साथ ही प्रतिदिन योग कराया जाए ताकि इन लोगों का मनोबल बना रहे इस मौके पर डीएम अभिषेक प्रकाश, एसडीएम पल्लवी मिश्रा, तहसीलदार विवेकानंद मिश्रा ,इंस्पेक्टर गऊदीन शुक्ला, सत्संग के क्षेत्रीय मैनेजर जितेंद्र अरोरा, सेवादार विजय मोतियानी, लता शुक्ला समेत तमाम अधिकारी व सेवादार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.