नई दिल्ली ,24 दिसंबर । भारत में भी ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर जारी किया गया है,
लेकिन इसके बावजूद लापरवाही सामने आ रही है। ब्रिटेन से भारत आए पांच कोरोना वायरस संक्रमित दिल्ली एयरपोर्ट से लापता हो गए।
किसी को उनका कोई सुराग नहीं मिल रहा था। हालांकि बाद में उनमें से तीन लोग दिल्ली में ही बीती रात मिले थे,
जबकि एक कोरोना वायरस संक्रमित जालंधर चला गया था और दूसरा आंध्र प्रदेश पहुंच गया था। जालंधर आने वाले संक्रमित ने पंजाब के लिए टेंशन भी बढ़ा दी। दरअसल वो संक्रमित लुधियाना भी गया था।
देर रात को दिल्ली वापस लाया गया।
कोरोना संक्रमितों में से एक अमृतसर के पंडोरी गांव का एक 46 वर्षीय व्यक्ति था।
वह बिना किसी को भनक लगे दिल्ली एयरपोर्ट से निकल गया और जालंधर में जाकर उसने निजी अस्पताल में अपना चेकअप कराया।
मरीज को बुधवार वापस दिल्ली भेज दिया गया था। उनके अंदर कोरोना के संक्रमण के बारे में अभी भी ज्यादा जानकारी नहीं है।