UP Assembly Election : यूपी मिशन में जुटेंगे भाजपा सांसद

लखनऊ। उत्तर प्रदेश अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी प्रचंड जीत दोहराने का लक्ष्य साधकर भारतीय जनता पार्टी मजबूत मोर्चाबंदी करने में जुट गई है। संगठन के कार्यकर्ताओं को कार्यक्रमों की जिम्मेदारी सौंपकर अब सांसदों को यूपी मिशन 2022 में लगाया जा रहा है। इसके लिए बुधवार और गुरुवार को दिल्ली में सभी छह क्षेत्रों ब्रज, पश्चिम, कानपुर, अवध, काशी और गोरखपुर क्षेत्र की बैठकें होनी हैं। इन बैठकों में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रहेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बैठक में शामिल होंगे।

उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने जा रहे विधानसभा चुनाव की तैयारियां भारतीय जनता पार्टी ने तेज कर दी हैं। चुनावी रणनीति को लेकर लखनऊ और दिल्ली में कई दौर की बैठकें हो चुकी हैं। पूरा जोर इसी पर है कि जनता के बीच सेवा कार्यों को बढ़ाने के साथ ही योगी सरकार और मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाना है और योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी करना है। इसके लिए विभिन्न कार्यक्रम तय कर कार्यकर्ताओं को मैदान में उतार दिया गया है। इसी बीच पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व में यूपी चुनाव को लेकर अहम बैठक बुलाई है। चूंकि अभी संसद का मानसून सत्र चल रहा है, इसलिए सभी सांसद दिल्ली में ही मौजूद हैं। उत्तर प्रदेश से संबंधित राज्यसभा सदस्य भी बैठकों में बुलाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.