पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने रद्द किया जापान का दौरा

न्यूज डेस्क– पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के दस्ते पर हुए आतंकी हमले के बाद से भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई मोर्चों पर कार्रवाई की है. भारत के आक्रामक तेवर देख पाकिस्तान भी सकते में है और वहां अफरातफरी मची हुई है. पाकिस्तान में मची खलबली का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसके विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने अपना जापान दौरा भी स्थगित कर दिया है और इसकी वजह उन्होंने पुलवामा अटैक को ही बताया है.

पाकिस्तानी चैनल Geo Tv की वेबसाइट में छपी खबर के मुताबिक शाह महमूद कुरैशी 24 फरवरी को जापान जाने वाले थे लेकिन अब उन्होंने ये दौरा टाल दिया है. पाकिस्तानी मीडिया की मानें तो कुरैशी ने जापान के विदेश मंत्री तारो कोनो को फोन कर इसके पीछे की वजह बताई, जिसमें उन्होंने पुलवामा आतंकी हमले का जिक्र किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published.