कुली नंबर 1 के इस सीन पर जमकर लिए जा रहे मजे, लोग बोले- फिजिक्स फेल हो गई
वरुण धवन और सारा अली खान की हालिया रिलीज फिल्म कुली नंबर 1 की सोशल मीडिया पर जमकर लोग आलोचना कर रहे हैं। फिल्म कैसी है और पसंद आई या नहीं, यह हर किसी की निजी सोच और पसंद पर निर्भर करता है लेकिन इस फिल्म का एक सीन ऐसा है जिसका सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। लोग इस सीन को देखकर कह रहे हैं कि इस सीन को देखकर न्यूटन भी सूइसाइड कर लेंगे। दरअसल डेविड धवन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के एक सीन में दिखता है कि वरुण धवन चलती ट्रेन के ऊपर दौड़ते हुए कूदकर एक बच्चे को बचाते हैं। हालांकि यह सीन इतना फनी बना है कि लोग सोशल मीडिया पर जमकर मजे ले रहे हैं। बता दें कि एक दिन पहले ही ऐमजॉन प्राइम पर रिलीज हुई च्कुली नंबर 1ज् में वरुण धवन और सारा अली खान के अलावा परेश रावल, जावेद जाफरी, शिखा तलसानिया और जॉनी लीवर मुख्य भूमिका में हैं। यह 1995 में इसी नाम से रिलीज हुई डेविड धवन की फिल्म का रीमेक है जिसमें गोविंदा, करिश्मा कपूर और कादर खान मुख्य भूमिका में थे।