28 अप्रैल से 18 और इससे ज्यादा उम्र वाले लगवा सकेंगे Corona Vaccine, यहा करे रजिस्ट्रेशन

देश में कोरोना का केहर लगातार जारी है। 18 और इससे ज्यादा उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन 28 अप्रैल से शुरू होगा। वैक्सीन का डोज लगवाने के लिए को-विन पोर्टल के जरिए रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। गौरतलब है कि सरकार ने एक मई से 18 और इससे अधिक उम्र वाले सभी लोगों के टीकाकरण का फैसला किया है। को-विन एप पर रजिस्ट्रेशन के बाद ही लोगों को टीका लगाया जाएगा। तो आइए जानें आप कैसे करा सकते हैं को-विन पर अपना रजिस्ट्रेशन।

बिना रजिस्ट्रेशन वैक्सीन नहीं

आप पहले से रजिस्ट्रेशन कर अप्वॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं। इसके लिए कोरोना वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क (को-विन) प्लेटफॉर्म बनाया गया है। इस इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफॉर्म पर वैक्सीनेशन से जुड़ा हर डेटा उपलब्ध है। कुछ सेंटर्स पर वॉक-इन सुविधा भी होगी।

रजिस्ट्रेशन कैसे होगा?

आरोग्य सेतु एप और कोविन पोर्टल (cowin.gov.in) पर रजिस्ट्रेशन होगा। इसके लिए आपको ये करना होगा…

मोबाइल नंबर को ओटीपी से वेरिफाई करना होगा।

आधार कार्ड, पैन कार्ड या किसी अन्य फोटो आईडी के आधार पर अपनी जानकारी सबमिट करनी होगी।

पिनकोड डालकर वैक्सीनेशन साइट, तारीख और समय चुनना होगा।

एक मोबाइल नंबर से 4 रजिस्ट्रेशन हो सकेंगे।

वॉन-इन की सुविधा कहा मिलेगी?

सरकारी और प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर्स पर वॉक-इन की सुविधा भी है। कोई भी व्यक्ति अपना फोटो पहचान पत्र देकर ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन कर वैक्सीन का डोज ले सकता है।

वैक्सीन लगवाने के लिए डॉक्यूमेंट्स के ऑप्शन्स

– आधार कार्ड

– वोटर आईडी

– पासपोर्ट

– ड्राइविंग लाइसेंस

– PAN कार्ड

– हेल्‍थ इंश्‍योरेंस स्‍मार्ट कार्ड

– पेंशन डॉक्‍युमेंट

– बैंक/पोस्‍ट ऑफिस पासबुक

– मनरेगा जॉब कार्ड

– MP/MLA/MLC का आईडी कार्ड

– सरकारी कर्मचारियों का सर्विस आईडी कार्ड

– नेशनल पॉपुलेशन रजिस्‍टर के तहत जारी स्‍मार्ट कार्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published.