उत्तर प्रदेश में कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों के लिए आज यानी सोमवार से स्कूल खुल गए। कोरोना महामारी के चलते बीते साल मार्च माह में स्कूल बंद हुए थे। ऐसे में बच्चों और शिक्षकों में काफी उत्साह नजर आया। सुबह जब बच्चे स्कूल पहुंचे तो उनका तिलक कर स्वागत किया गया। इस दौरान कहीं स्कूलों को रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया था तो कहीं स्कूल गेट पर रंगोली भी बनाई गई थी। स्कूलों में कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत विशेष इंतजाम किए गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में नरही स्थित सरकारी स्कूल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
ऐसे बुलाए जाएंगे बच्चे
दिन | कक्षा |
सोमवार, गुरुवार | कक्षा एक और 5 |
मंगलवार, शुक्रवार | कक्षा 2 और 4 |
बुधवार, शनिवार | कक्षा 3 |
Like us share us