नई दिल्ली. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बोर्ड परीक्षा-2021 की कॉपियां जांचने के कार्य को लेकर एक नोटिस जारी किया है. बोर्ड ने संबद्ध स्कूलों को नोटिस जारी करते हुए 10 अप्रैल तक ऑनलाइन एफिलेटेड स्कूल इन्फॉर्मेशन सिस्टम (OASIS) पर शिक्षकों की जानकारी अपडेट करने को कहा है. बोर्ड ने चेतावनी देते हुए कहा है कि जो स्कूल समय पर जानकारी अपडेट नहीं करेंगे उन्हें 50 हजार रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है.
साथ ही उस स्कूल के परीक्षा परिणाम भी जारी नहीं किए जाएंगे.
सीबीएसई द्वारा बाहरी परीक्षक के लिए शिक्षकों की सूची भेजने के तुरंत बाद सामने आया है कि कई शिक्षकों ने विभिन्न कारणों और कोरोना महामारी की वजह से 2020 में इस्तीफा दे दिया है. ऐसे में कई स्कूलों ने संसाधनों की भरपाई के लिए नौवीं से लेकर बारहवीं के शिक्षकों को अधिक कक्षाएं आवंटित की थी. जिसके कारण कई शिक्षक असाइन किए परीक्षक ड्यूटी के लिए उपलब्ध नहीं है.