पहले टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर दर्ज की रोमांचक जीत

खेल । भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को खेले गए रोमांचक टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी गेंद पर तीन विकेट से मैच नाम कर लिए. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने दो मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 126 रन ही बना पाई. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पारी की आखिरी गेंद पर दो रन लेकर मुकाबला जीत लिया.

शुरूआती झटकों के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल और डार्सी शॉट ने पारी को संभाला और दोनों के बीच 84 रनों की साझेदारी हुई. मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक 43 गेदों में 56 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली. मैक्सवेल के अलावा डिआर्सी शॉट ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 37 गेंदों में 37 रन बनाकर रनआउट हुए. डार्सी शॉट के रन आउट होने के बाद भारत ने एक बार फिर से मैच में वापसी की और महज 12 रन के भीतर ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट गिरा दिए. वहीं जसप्रीत बुमराह ने अपने आखिरी ओवर में दो विकेट लेकर मैच पूरी तरह से भारत के पक्ष कर दिया था लेकिन उमेश यादव अंतिम ओवर में 14 रन नहीं बचा सके.

इससे पहले भारत के लिए ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल 50 रनों की शतकीय पारी खेली. टी-20 क्रिकेट में राहुल का यह पांचवा अर्द्धशतक था. राहुल के महेंद्र सिंह धोनी ने 37 गेंदों में 29 रनों की पारी खेली.

धोनी के अलावा कप्तान विराट कोहली ने 24 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा भारत का और कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं सका.गेंदबाजी की बात करे तो जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट लिए जबकि युजवेंद्र चहल और क्रुणाल पंड्या ने एक-एक विकेट लिए. वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जम्पा को दो विकेट मिला जबकि झाये रिचर्डसन, नाथन कूल्टर-नाइल और पैट कमिन्स को एक-एक सफलता हासिल हुई.

Leave a Reply

Your email address will not be published.