
जिले के खानपुर इलाके में देर रात एक नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है।
इसमें आरोपी ने नाबालिग को शादी का झांसा देकर घर बुलाया और फिर बंधक बना लिया। आरोपी करीब एक महीने से नाबालिग के साथ ज्यादती कर रहा था।
मौका पाकर शुक्रवार देर रात नाबालिग आरोपी के चंगुल से भागकर सीधे खानपुर थाने पहुंची और वहां आपबीती सुनाई।
इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने पीड़ित को मेडिकल के लिए भेजा है।
थानाधिकारी अनिल पांडे ने बताया कि रात को एक नाबालिग ने थाने पहुंचकर दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई है।
उसने अपनी शिकायत में बताया कि पिछले महीने 7 नवम्बर को खानपुर में रहने वाला जावेद ने उसे शादी करने का झांसा दिया बहला-फुसलाकर घर के बाहर बुलाया था।
जब वह बाहर गई तो वह उसे बाइक पर बैठाकर ले गया। इसके बाद आरोपी जावेद उसे जयपुर, बारां और छीपाबडोद ले गया। वहां ज्यादती करता रहा।
पीड़िता ने शिकायत में यह भी कहा कि मौजूदा समय में वह बारां में एक मकान मे रह रहे थे। इसी दौरान मौका
पाकर वह उसके चंगुल से निकलकर आ गई और सीधे बारां के थाने में पहुंचकर आपबीती बताई। इसके बाद बारां पुलिस ने खानपुर पुलिस को सूचना दी।