दीपांशु काबरा ट्रांसपोर्ट एडिशनल कमिश्रर बनाये गये
रायपुर, 30 दिसंबर राज्य शासन ने 6 आईपीएस अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया है।
जारी आदेशानुसार बिलासपुर आईजी दीपांशु काबरा को ट्रांसपोर्ट एडिशनल कमिश्रर बनाये गये है,
वहीं सरगुजा आईजी रतनलाल डांगी को बिलासपुर आईजी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
इसी प्रकार टीआर पैकरा अपर परिवहन आयुक्त को पुलिस मुख्यालय भेजा गया है
, डीआईजी सरगुजा आरपी राय को प्रभारी आईजी सरगुजा बनाया गया है, कांकेर डीआईजी संजीव शुक्ला को उप संचालक चंदखुरी अकादमी बनाये गय है,
वहीं डिपेशन पर आये विनित खन्ना को पीएचक्यू से डीआईजी कांकेर की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
Like us share us