परिजनों को नहीं सौपा गया है श्रीदेवी का पार्थिव शरीर, सरकारी वकील की मंजूरी का है इंतजार

श्रीदेवी का शव दुबई से आज अनिल अंबानी के प्राईवेट प्लेन से मुंबई लाया जाएगा. श्रीदेवी की आखिरी विदाई से जुड़ी छोटी-बड़ी खबर के लिए आप एबीपी न्यूज़ के साथ बने रहें.भांजे मोहित मारवाह की शादी में शिरकत करने गईं श्रीदेवी या उनके परिवार ने कभी नहीं सोचा होगा कि ये उनके लिए आखिरी शादी साबित होगी जिसमें वो श्रीदेवी को हंसते -गाते देख पाएंगे. यहां तक कि खुद श्रीदेवी को भी इसकी भनक भी नहीं थी, लेकिन वक्त ने ऐसी पलटी मारी कि सब बदल गया. 24 फरवरी को दुनिया को अलविदा कह चुकीं श्रीदेवी का पार्थिव शरीर अभी तक देश नहीं लाया जा सका है.दुबई में श्रीदेवी की मौत के बाद उनका पोस्टमार्टम हुआ और उस रिपोर्ट में उनकी मौत की वजह हार्टअटैक नहीं बल्कि बाथटब में डूबने के कारण बताई . परिवार को अभी तक श्रीदेवी की बॉडी नहीं सौंपी गई है और बताया जा रहा है कि जल्द ही कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद उनका पार्थिव शरीर उनके परिजनों को सौंप दी जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published.