
उदयपुर पुलिस ने 2 दिन पहले हुए राजू भील हत्याकांड के तीन आरोपियों को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। उदयपुर के डबोक थाना पुलिस ने राजू के पिता गमेरा भील की शिकायत पर नाहर सिंह, मदन सिंह और महिपाल सिंह को गिरफ्तार किया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। बता दे कि राजू भील सोमवार रात से ही अपने घर से गायब था। जिसकी मंगलवार सुबह साकरोदा गैस फैक्ट्री के पास लाश मिली थी। वही पुलिस अब आरोपियों के अन्य साथियों की तलाश में जुटी है।
डबोक थाना पुलिस ने बताया कि गमेरा भील ने 8 फरवरी की रात डबोक थाने में शिकायत में बताया था कि उनका बेटा राजू भी गायब है। शिकायत में मृतक के पिता ने बताया था की राजू के बारे में जानकारी लेने के लिए उनके घर पर कुछ लोग आए थे। जिसमें माधव सिंह, भूरा गमेती, विक्रम सिंह, दौलत सिंह और मदन सिंह शामिल थे। जो देर शाम राजू जिस चाय की थड़ी पर काम करता था। वहां पहुंचे और उसे अल्टो कार में बेटा साकरोदा गैस फैक्ट्री के पास ले गए। जहां उसे एक सूने मकान में बेवजह पीटा गया, जिससे उसकी मौत हो गई।