
वैक्सीनेशन से चूके 2547 हैल्थ केयर-फ्रंटलाइन वर्कर्स को गुरुवार को टीका लगा। कुल 30 वैक्सीनेशन सेंटर पर 2965 वर्कर्स को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था। इसमें 85.90 फीसदी वर्कर्स को वैक्सीन लगाई गई। फिलहाल 13 हजार 219 हैल्थ वर्कर्स-फ्रंटलाइन वैक्सीनेशन से चूक गए हैं। शुक्रवार को शेष वर्कर्स को निशुल्क कोरोना टीका लगाने का अंतिम दिन होगा।
टीकाकरण के अगले चरण में वैक्सीनेशन 15 फरवरी से शिक्षा विभाग, सामाजिक न्याय विभाग और कृषि विभाग से जुड़े अधिकारियों-कर्मचारियों को टीका लगाया जाएगा। इसे लेकर विभागीय अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निर्देश दिए गए।
सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि कृषि विभाग और सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों का वैक्सीनेशन 15 फरवरी को होगा। इसके बाद 17 फरवरी को प्राथमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों के कार्मिकों का होगा। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान जिला परिषद अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शैलेश सुराणा, आरसीएचओ डॉ. अंकित जैन आदि मौजूद रहे।